बीड़ी श्रमिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


आजमगढ़ । भारत सरकार श्रम रोजगार मंत्रालय ( श्रम कल्याण संगठन )इलाहाबाद द्वारा B.O.C. वर्कर फेडरेशन एंव ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के सहयोग से बीड़ी एंव अन्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को PMSYM में पंजीकरण हेतु बीडी श्रमिकों का निशुल्क स्वास्थ शिविर ग्राम पंचायत जोल्हापुर पोस्ट कंधरापुर, विकासखंड बिलरियागंज में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्र देव कल्याण एवं उपकर आयुक्त भारत सरकार ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि PMSY में रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। यहां जनसेवा केंद्रों की शिकायत मिली है उस पर मैं जरूर कार्यवाही करवाउगा साथ ही बीडी श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं पर बिस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। 



वही उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद श्री राजनाथ सदस्य उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के संस्थापक ,मुखिया श्री राजदेव भाई एवं उनके समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि BOC श्रमिकों का पंजीकरण एंव नवीनीकरण 30 नवंबर 2020 तक निशुल्क है इस में अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराएं, साथ ही साथ सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों से भीअपील किया कि श्रम कल्याण संगठन, श्रम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 30 दिसंबर 2020 तक बीडी श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है एवं पुराने पंजीयन को डिजिटल किया जा रहा है इसमें सहयोग की अपील किया गया।



 इसी कार्यक्रम के दौरान गांव में भारत सरकार शर्म रोजगार मंत्रालय की आजमगढ़ इकाई के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ0 ए0 के0 ओझा के नेतृत्व में किया गया जिसमे जोल्हापुर व बेगपुर के 414 बीडी मजदूरो (महिला एंव पुरुष) की निःशुल्क जांच और दवा वितरित किया गया, डॉक्टर ए.के. ओझा फार्मासिस्ट डॉक्टर कैलाश चंद्रा, राजपति सिंह, अजय कुमार ,लालता प्रसाद आदि की टीम ने योगदान किया कार्यक्रम के आयोजन में बीड़ी मजदूर यूनियन की लीडर गुड्डी का मुख्य सहयोग रहा, बैठक का संचालन ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने किया इंद्रामणी पांडे, जान्हवी दत्त चतुर्वेदी ने सहयोग किया।