महिला हिंसा के विरुद्ध अभियान


अतरौलिया  (आजमगढ़ ) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, एक साथ अभियान, मैसवा एव मित्र नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए सामुदायिक बैठक, दीवार लेखन संकल्प समारोह आदि का आयोजन किया जा रहा है।


इसी क्रम में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा ग्राम पंचायत भिऊरा मे संस्थान द्वारा संचालित हेल्प डेस्क पर लिंग आधारित हिंसा एवं महिला हिंसा पर समानता के साथियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के जान्हवी दbत्त ने महिला हिंसा व महिलाओं की कृषि में भागीदारी पर चर्चा की गयी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जान्हवी दत्त ने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा की शिकार अधिकांशतः महिलाएं हो रही है।  



उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरूष महिलाओं को भी अवसर उपलब्ध कराएं तथा अपने समाज मे ऐसा वातावरण बनाये की किसी महिला को उनके कारण कोई परेशानी न हो तथा महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपनी जिंदगी में शिक्षा को महत्व दे तथा अपने विकास के लिए शिक्षा को हथियार बनाये जिससे उनका कौशल बढ़ेगा और वह अपने हक अधिकारों को समझ पाएगी।  इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा वे अपने व अपने परिवार के विकास में योगदान कर पायेगी। आज के कार्यक्रम में 30 पुरुषों ने प्रतिभाग किया ।जान्हवी दत्त ने बताया कि संस्थान के द्वारा लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हमें समाज द्वारा महिलाओ एवं पुरुषों के बीच में किए गए भेदभाव को बदलकर समानता लानी है। और हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। लड़कियों की कम उम्र पर शादियां कर दी जा रही है जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार से कानून लागू किए गए हैं उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी समुदाय के पुरुषों को लेनी होगी, लड़कियों व महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को कम करने की जिम्मेदारी पुरुषों की है हमारा समाज समता पर आधारित होगा तभी सन्तुलित विकास सम्भव है कार्यक्रम में संदीप, सुधीर, अजय,राहुल, अंकुर ने प्रतिभाग किया।